गाजियाबाद: श्मशान घाट हादसे के बाद मुरादनगर के मलिक नगर चौराहे पर शहीद चौक बनाया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य अब आधे में अटक गया है. इसकी वजह से मुख्य चौराहे से आने-जाने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
श्मशान घाट हादसे से नगर पालिका द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्य अटके
मुरादनगर के मशहूर मलिक नगर चौराहे पर जहां शहीद चौक बनाने का काम चल रहा था, लेकिन श्मशान घाट हादसे के बाद निर्माणाधीन शहीद चौक विरान पड़ा हुआ है. निर्माण संबंधित सामान सड़क पर बिखरा पड़ा है. इससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सौंदर्यीकरण करके चौक बनाने का काम
मुरादनगर नगर पालिका परिषद द्वारा मुरादनगर के महत्वपूर्ण चौराहों में से एक मलिक नगर चौराहे पर सौंदर्यीकरण करके शहीद चौक बनाने का काम चल रहा था. इस महत्वपूर्ण चौराहे से मेन कस्बे का रास्ता कई गांवों और प्रीत विहार को जोड़ता है, लेकिन श्मशान घाट हादसे के बाद यहां पर निर्माण कार्य रुक गया है. इसकी वजह से निर्माण संबंधित सामान सड़क पर बिखरा पड़ा है. ऐसे में स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
विरान पड़ा शहीद चौक
मलिक नगर चौराहे पर निर्माणाधीन शहीद चौक बनाने का काम चल रहा था जहां मजदूर काम करते थे. लेकिन श्मशान घाट हादसे के बाद निर्माणाधीन शहीद चौक विरान पड़ा हुआ है. मजदूरों ने आना बंद कर दिया है. ऐसे में शहीद चौक पर निर्माण कार्य संबंधित मैट्रियल यूं ही बिखरा पड़ा हुआ है.
चौराहे पर लगता है जाम
ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी रियाजुद्दीन ने बताया कि निर्माण कार्य बंद हुए 10 से 12 दिन हो चुके हैं. इसकी वजह से मार्ग अवरुद्ध हो रहा है. बस स्टैंड से कस्बे की ओर जाने वाले मुख्य रास्तों पर शाम के समय जाम लग जाता है.