गाजियाबाद: पीएम मोदी ने राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हिंडन सिविलियन टर्मिनल और गाजियाबाद मेट्रो का उद्घाटन किया. पीएम की सभा से पहले गाजियाबाद में 50 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने काले गुब्बारे उड़ाते हुए पीएम के खिलाफ नारेबाजी की.
गाजियाबाद: PM मोदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता लिए गए हिरासत में - पीएम मोदी का विरोध
शुक्रवार को गाजियाबाद में पीएम मोदी ने गाजियाबाद मेट्रो समेत कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. पीएम मोदी के गाजियाबाद आने से पहले 50 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया.
पीएम मोदी की सभा से पहले गाजियाबाद के साहिबाबाद और कोतवाली थाना क्षेत्र में 50 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. ये लोग हाथों में काले गुब्बारे लेकर पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इन गुब्बारों को कांग्रेसी कार्यकर्ता पीएम मोदी की सभा की तरफ भेजना चाहते थे.
हिरासत में लिए गए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में पूर्व मंत्री सतीश शर्मा भी शामिल हैं. शुक्रवार को पीएम मोदी गाजियाबाद के सिकंदरपुर गांव में सभा करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की सभा में जाने की कोशिश की, जिसको देखते हुए पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले आई. ये सभी तब तक हिरासत में रहे जब तक कि पीएम मोदी की सभा खत्म नहीं हो गई.