उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्मशान घाट हादसे को विधानसभा और संसद में उठाएगी कांग्रेस- शाहनवाज आलम - मुरादनगर श्मशान घाट हादसे पर कांग्रेस

कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम सोमवार को मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. इस दौरान शाहनवाज आलम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने ऊपर से लगे मुकदमों को हटा लिया है. ऐसे ही वे नगर पालिका परिषद के चेयरमैन को भी बचा लेंगे.

Shahnawaz Alam on Muradnagar crematorium ghat incident
कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम.

By

Published : Jan 11, 2021, 11:41 PM IST

गाजियाबाद: मुरादनगर श्मशान घाट हादसे को 8 दिन से अधिक बीत चुके हैं. ऐसे में अभी भी पीड़ित परिवारों से मिलने आने वाले तमाम राजनीतिक पार्टियों के डेलिगेशन का दौर जारी है. सोमवार को पीड़ित परिवारों से मिलने कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग का डेलिगेशन पहुंचा, जिसमें अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम भी शामिल रहे.

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना.

'श्मशान घाट हादसा कोई नहीं है'

ईटीवी भारत को कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम ने बताया कि मुरादनगर में हुआ श्मशान घाट हादसा कोई नया नहीं है. क्योंकि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी पुल गिरने का हादसा हो चुका है. उसमें भी वास्तविक दोषी अभी तक नहीं पकड़े गए हैं. ऐसे ही इस मामले में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन को बचाया जा रहा है.

शाहनवाज आलम का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपराधियों को संरक्षण देते हैं. उन्होंने खुद अपने ऊपर से लगे केसों को हटा दिया है. ऐसे में वह नगरपालिका के चेयरमैन को भी बचा लेंगे. उनका कहना है कि वह पीड़ित परिवारों की आवाज विधानसभा और संसद में उठाएंगे.

कांग्रेस नेता नसीम खान का कहना है कि श्मशान घाट का कोई हादसा नहीं है, यह नरसंहार है. जो कि गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी और उनके चहेतों की वजह से हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details