गाजियाबाद: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शुक्रवार को किसानों का हौंसला बढ़ाने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. वहां उन्होंने किसान नेताओं से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. लल्लू ने कहा कि हमारी पार्टी शुरू से किसानों के हक की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी लड़ती रहेगी.
'सरकार दे रही तारीख पर तारीख'
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि देश का भगवान कहे जाने वाला अन्नदाता आज दुखी है. किसान दो महीने से अधिक समय से शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार केवल तारीख पर तारीख दे रही है. किसान आंदोलन के दौरान 130 से अधिक किसान शहादत दे चुके हैं. सरकार को जल्द किसानों की समस्या का समाधान करना चाहिए.