उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन - गाजियाबाद ताजा खबर

किसानों की समस्याओं को लेकर गाजियाबाद में कांग्रेस कमेटी ने यूपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने समस्या को हल न किए जाने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

etv bharat
किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कमेटी का विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Dec 5, 2019, 12:06 AM IST

गाजियाबाद:किसानों की समस्या को लेकर बुधवार को महानगर कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर किया गया. कार्यक्रम में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कमेटी का विरोध प्रदर्शन.

गाजियाबाद महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन किसानों की गन्ना समस्याओं के लेकर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान पूरी तरह त्रस्त है. किसानों का कई वर्षों का गन्ने भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. इस दौरान उन्होंने कहा हमारी मांग है कि किसानों का गन्ना 450 रुपये प्रति कुंतल लिया जाए.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य विजेंद्र यादव ने कहा कि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान तुरंत किया जाए. करीब ढाई वर्ष पहले जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश आए थे, तो उन्होंने वादा किया था कि 15 दिनों के भीतर किसानों का गन्ना भुगतान कर दिया जाएगा, जो कि अभी तक नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल की बिल्डिंग में किराये पर चल रही दुकान, सीएमओ को भनक नहीं

ये हैं प्रदर्शनकारियों की मांगे

1. विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के किसानों को गन्ने का समर्थन मूल्य अंकन 450 रुपए प्रति कुंतल करने की मांग की.
2.गन्ने की कीमत का भुगतान कराया जाए.
3.किसानों के खेत में खड़ी पराली को यूपी सरकार खरीदे और उसका भुगतान करे जिससे कि पराली को जलाया न जा सके.
4. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने किसानों के विरुद्ध पराली जलाने को लेकर दर्ज किए गए मुकदमों को बिना शर्त वापस लिए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details