उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन - गाजियाबाद जिला मुख्यालय

जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र में वर्तमान सरकार के सत्ता में आने के बाद दिन-प्रतिदिन महंगाई का प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है. दैनिक उपभोक्ता परेशान हैं, पदार्थों के भाव आसमान छू रहे हैं और बेरोजगारी बढ़ रही है.

गाजियाबाद ताजा समाचार
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Mar 16, 2020, 11:48 PM IST

गाजियाबाद:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर देश भर में लगातार पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब से केंद्र में वर्तमान सरकार सत्ता में आई है, दिन-प्रतिदिन महंगाई का प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है. दैनिक उपभोक्ता परेशान हैं, पदार्थों के भाव आसमान छू रहे हैं और बेरोजगारी बढ़ रही है. देश में मौसम की मार झेल रहे किसानों की ओले पड़ने से बर्बाद हुई फसल के कारण पूरी तरह कमर टूट गई है.

गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता.

'कीमतें बढ़ाकर किया कुठाराघात'
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घोषित महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से व्यापार-उद्योग बुरी तरह प्रभावित है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार घटी है. ये कीमतें 20 सालों के सबसे निचले स्तर पर है. इसके बावजूद केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने डीजल और पेट्रोल के दामों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करके देश की जनता पर कुठाराघात किया है.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी ने कहा कि हाल ही में ओले पड़ने से किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details