गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश में किसान जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई है.
उत्तर प्रदेश में किसानों की समस्या एक बड़ा मुद्दा है, आए दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों में किसानों की ओर से बिजली के बढ़ते दाम, गन्ने का बकाया भुगतान आदि समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिलते है. किसानों को साथ जोड़ने के लिए कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी पूरी योजना के साथ आगे बढ़ रही है.
कांग्रेस का किसान जन जागरण अभियान
प्रियंका गांधी की योजना को जमीनी स्तर पर उतारने और सफल बनाने के लिए कांग्रेस के नेता जी तोड़ मेहनत करते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राणा गोस्वामी गाजियाबाद पहुंचे और किसानों के साथ बैठक कर जनपद में किसान जन जागरण अभियान को सफल बनाने की योजना बनाई.