उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: कौशांबी डिपो पर कांग्रेसी नेताओं की पुलिस से नोकझोंक - कोरोना वायरस समाचार

गाजियाबाद के कौशांबी डिपो पर कांग्रेसी नेताओं की पुलिस से हल्की नोकझोंक हुई. पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को बस डिपो से जाने के कहा था.

etv bharat
कौशांबी डिपो पर कांग्रेसी नेता आने शुरू हो गए.

By

Published : May 19, 2020, 5:53 PM IST

गाजियाबाद: कांग्रेस द्वारा आज जिले में 500 बस भेजी जा रही हैं, जो कि प्रवासी मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार 250 बसें शाम 5:00 बजे तक कौशांबी डिपो पहुंचेंगी, जबकि 250 बसें गाजियाबाद के साहिबाबाद डिपो पहुंचेंगी.

कौशांबी डिपो पर कांग्रेसी नेता आने शुरू हो गए.

कौशांबी डिपो पर पहुंचे कांग्रेस नेता

गाजियाबाद के कौशांबी डिपो पर कांग्रेस नेता पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं की पुलिस से हल्की नोकझोंक होती दिखी. पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को बस डिपो से जाने को कहा था, लेकिन कांग्रेस नेताओं का कहना था कि वह इस संकट की घड़ी में आम जनता की मदद करने आए हैं. कांग्रेस के नेता अपने साथ प्रवासी मज़दूरों के लिए खाना भी सामान लाए थे.

कौशांबी डिपो पर मौजूद कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि कुछ ही देर में ढाई सौ बसें डिपो पर पहुंचेंगी जो कि दिल्ली और हरियाणा से आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details