गाजियाबादः जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर ने जिला मुख्यालय पर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसी नेताओं ने यह प्रदर्शन किसानों को हो रही यूरिया, खाद की समस्या को देखते हुए किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
किसानों को लेकर कांग्रेस का गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन
किसानों को यूरिया खाद की समस्या को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अराजकता चरम पर है. प्रदेश में किसानों को धान की फसल और अन्य फसलों के लिए यूरिया खाद की अत्यंत आवश्यकता है. प्रदेश में यूरिया खाद न ही बाजारों में उपलब्ध हो रहा है और न ही सरकारी समितियों के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं यूरिया, खाद की काला बाजारी से प्रदेश का किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है.
किसानों को होगा नुकसान
बिजेंद्र यादव ने कहा कि यदि धान की फसल को समय पर यूरिया खाद नहीं मिला तो किसानों को बहुत नुकसान होगा. इसी को लेकर कांग्रेस जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा. पत्र में मांग की है कि सरकारी समिति एवं अन्य व्यापारियों के माध्यम से प्रदेश के किसानों को तुरंत भरपूर मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराया जाए, ताकि फसलों को नष्ट होने से बचाया जा सके.