नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को हाउस अरेस्ट किया है. ईडी में राहुल गांधी की पेशी के विरोध में प्रमुख कृष्णम ने दिल्ली जाने का एलान किया था. प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के सत्याग्रह आंदोलन में शामिल होने वाले थे. लेकिन, उससे पहले ही गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया.
गाजियाबाद पुलिस ने कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम को किया हाउस अरेस्ट - कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम हाउस अरेस्ट
गाजियाबाद पुलिस ने कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को हाउस अरेस्ट कर लिया है. ईडी में राहुल गांधी की पेशी के विरोध में प्रमुख कृष्णम ने दिल्ली जाने का ऐलान किया था और वह कांग्रेस के सत्याग्रह आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे.
गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. वहीं, आचार्य प्रमोद कृष्णम के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है और उनको हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. माना जा रहा है कि प्रमोद कृष्णम अगर दिल्ली पहुंचेंगे, तो उनके साथ भारी भीड़ पहुंच सकती है, जिसके चलते पुलिस ने एहतियातन उनको हाउस अरेस्ट किया है. इसके अलावा बॉर्डर पर भी काफी ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था है. जानकारी के मुताबिक, कुछ अन्य लोगों को भी इसी तरह से हाउस अरेस्ट किया जा सकता है और अगर किसी ने दिल्ली जाने की कोशिश की तो उन्हें बॉर्डर पर भी रोका जा सकता है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप