गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई को लेकर महानगर कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन. इस दौरान योगी सरकार से अजय कुमार लल्लू समेत 60 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग की गई.
गाजियाबाद: अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग, सांकेतिक भूख हड़ताल - Congress hunger strike
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग को लेकर महानगर कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार से अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग की.
सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
भूख हड़ताल में कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर मोदी सरकार और योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक ने कहा कि लॉकडाउन में कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रवासी मजदूरों की सेवा में लगा हुआ है, लेकिन प्रदेश सरकार ने कांग्रेस के 60 कार्यकर्ताओं समेत प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जेल में बंद करने का काम किया. प्रदेश सरकार से हमारी मांग है कि तमाम कार्यकर्ताओं और अजय कुमार लल्लू को जल्द रिहा किया जाए. उन पर दर्ज तमाम केस वापस लिए जाएं.
तख्तियां लेकर विरोध
विरोध प्रदर्शन के दौरान तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिसमें लिखा था कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को रिहा किया जाए.