गाजियाबाद: दिल्ली में CAA के खिलाफ हुई हिंसा से गाजियाबाद भी अछूता नहीं रहा है. यहां पर भी उपद्रव हुए 3600 लोगों पर मुकदमा लिखा गया. लेकिन गाजियाबाद में हुई हिंसा के समय का एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोगों द्वारा काफी देखा जा रहा है और वीडियो की प्रशंसा भी की जा रही है.
सीएए का विरोध कर रहे लोगों को सीओ ने सुनाया देश भक्ति का गीत इस वीडियो में भीड़ के जमा होने पर स्थिति बिगड़ती देख सीओ राजकुमार पांडे ने लोनी में भीड़ के बीच में माइक लेकर देश भक्ति के गाने गाए. साथ ही लोगों से भी गाने की अपील की और देखते ही देखते पूरा माहौल ही बदल गया.
देखा जाए तो सीओ के इस गीत से उपद्रव होने से रूक गया. यह वीडियो अब लोगों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस दौरान एसडीएम भी मौजूद रहे.
खूब वायरल हो रहा वीडियो
शुक्रवार को गाजियाबाद में कई जगह भीड़ इकट्ठी हुई थी. लोनी में भी भीड़ इकट्ठी हुई. लोनी गाजियाबाद का बेहद संवेदनशील इलाका माना जाता है. डीएसपी और एसडीएम ने लोगों से अपील की और डीएसपी ने माइक से गाना गाया और लोगों को वापस जाने की अपील की. गाजियाबाद में यह 1 मिनट 26 सेकंड का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.