उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी दिवस कार्यक्रम की तैयारी हुई तेज, 25 को CM योगी आएंगे नोएडा - यूपी दिवस सीएम योगी

यूपी दिवस के मौके पर 24 से 26 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए नोएडा के सेक्टर-33 के शिल्प हाट को सजाया जा रहा है.

etv bharat
25 जनवरी को नोएडा आएंगे CM

By

Published : Jan 7, 2021, 1:35 PM IST

नोएडा : नोएडा में पहली बार यूपी दिवस मनाया जाएगा. 24 जनवरी से 26 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए शिल्प हाट को सजाने और संवारने का काम तेजी से चल रहा है. नोएडा सेक्टर-33 के शिल्पा के पास बने शिवालिक पार्क में स्थायी हेलीपैड बनाने का कार्य भी शुरू हो गया है. 1 सप्ताह में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

यूपी दिवस के अवसर पर इसी हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से उतरेंगे और इसके बाद अपनी फ्लीट से शिल्प हाट तक पहुंचेंगे.

25 जनवरी को नोएडा आएंगे CM

25 जनवरी को नोएडा आएंगे CM

यूपी दिवस के मौके पर 24 से 26 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए नोएडा के सेक्टर-33 शिल्प हाट को सजाया जा रहा है. इस अवसर पर यहां प्रदेश मशहूर दार्शनिक स्थलों की डमी भी लगाई जाएगी. संभावना है कि 25 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचेंगे.

ताजमहल और वाराणसी के घाट समेत कुछ अन्य दर्शनीय स्थलों की कमी लगाने की योजना बनाई गई है इसके लिए एजेंसी का चयन भी हो गया है. शिल्प हाट में सौन्दर्यीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

तेजी से हो रहा सौन्दर्यीकरण

मुख्यमंत्री के आने की सूचना के लिए जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण तैयारियों का जायजा ले रहा है. सेक्टर 33 शिवालिक पार्क में सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इससे पहले एक स्थायी हेलीपैड बोटैनिकल गार्डन में भी है.

शिवालिक पार्क का आधा हिस्सा पहले की तरह ही रहेगा पार्क के बगल में खाली पड़े प्लॉट को नोएडा प्राधिकरण ने ले लिया है वहां डंपिंग ग्राउंड था, जिसकी साफ सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details