उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली जा रहे सीएम योगी का लोगों ने हिंडन एयर बेस पर किया स्वागत - गाजियाबाद हिंडन एयर बेस

सीएम योगी दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं, इस दौरान वो गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से रोड से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. जैसे ही यह सूचना बीजेपी कार्यकर्ताओं को मिली, वैसे ही हिंडन एयरबेस के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया.

etv bharat
योगी आदित्यनाथ दिल्ली के लिए रवाना

By

Published : Mar 13, 2022, 2:04 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:सीएम योगी आज दिल्ली जा रहे हैं. लेकिन उससे पहले उनका हेलीकॉप्टर हिंडन एयरबेस पर आया है. इसके बाद गाड़ी के माध्यम से हिंडन एलिवेटेड रोड होते हुए सीएम योगी दिल्ली रवाना हो गए हैं. जैसे ही यह सूचना बीजेपी कार्यकर्ताओं को मिली है, वैसे ही हिंडन एयरबेस के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हो गया. फूल-माला और मिठाई लेकर बीजेपी कार्यकर्ता यहां पहुंच गए. वहीं सुरक्षा के भी चाक चौबंद इंतजाम किये गए.

बता दें सीएम योगी दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करने जा रहे हैं. जिस पर सबकी नजर है. मंत्रिमंडल में कौन से चेहरे शामिल होंगे इसी बैठक में तय हो सकता है. इसीलिए कार्यकर्ताओं का जोश काफी हाई है. कार्यकर्ताओं ने बताया कि सीएम योगी के लिए यहां पर मिठाई लेकर और फूल-माला लेकर आए हैं. सीएम योगी ने हिंडन एयर बेस के बाहर निकलते ही अपनी गाड़ी में से कार्यकर्ताओं का अभिवादन भी स्वीकार किया. इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

योगी आदित्यनाथ

हिंडन एयर बेस के बाहर एक क्रेन भी खड़ी हुई दिखाई दी, जिसको लोग बुलडोजर कहकर संबोधित कर रहे थे. यह क्रेन काफी चर्चा का विषय बन गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details