उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित ट्रेड फेयर में शामिल हुए CM Yogi, यूपी दिवस का किया शुभारंभ - सीएम योगी ने विभिन्न स्टॉलों का लिया जायजा

दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे विश्व व्यापार मेले में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath reached Delhi Trade Fair) शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के राज्य मंत्री राकेश सचान के साथ यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण व नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्टाल का जायजा लिया.

ट्रेड फेयर में शामिल हुए CM Yogi
ट्रेड फेयर में शामिल हुए CM Yogi

By

Published : Nov 16, 2022, 10:34 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे विश्व व्यापार मेले (World Trade Fair) में यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण और नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश पवेलियन में अपने स्टॉल लगाए हैं. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath reached Delhi Trade Fair) ने राज्य मंत्री राकेश सचान के साथ यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण व नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्टॉल का जायजा लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की योजनाओं के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, डायरेक्टर ऑफ इंडस्ट्रीज (यूपी) मयूर माहेश्वरी, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह और एसीईओ रविन्द्र सिंह और नोएडा- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी और डीएम गौतमबुद्ध नगर सुहास एलवाई भी मौजूद थे.

यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रविंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया. इसके साथ ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना के संबंध में भी जानकारी दी गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट साइट विजिट के दौरान दिए गए निर्देशों एवं परियोजना साइट पर मशीनरी की संख्या एवं वर्क वोट बढ़ाकर कार्य को प्रगति देने की बात कही. इसी कड़ी में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण अरुण वीर सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल के द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के विकास कार्यों के बारे में समीक्षा भी हुई.

दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित ट्रेड फेयर में शामिल हुए CM Yogi

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के स्टॉल में जाकर प्रदर्शित परियोजनाओं की जानकारी ली. ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री को इन परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए.

ट्रेड फेयर में शामिल हुए CM Yogi

सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपने बुकलेट पर बार कोड लगाया है. निवेशक अपने मोबाइल से इसे स्कैन करते ही वन मैप का लिंक खुल जाएगा. इसके जरिए निवेशक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में उपलब्ध लैंड बैंक और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. योगी आदित्यनाथ ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों के स्टॉल पर निवेशकों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण डेस्क की भी जानकारी ली. उन्होंने जिले के तीनों दोनों प्राधिकरणों (यमुना, नोएडा व ग्रेटर नोएडा) से निवेश को बढ़ावा देने पर जोर दिया.

ये भी पढ़ेंः International Trade Fair 2022: दिल्ली में दिखी ब्लिसफुल बिहार की झलक, पारंपरिक कलाकारी की हो रही तारीफ

27 नवंबर तक चलने वाले इस ट्रेड फेयर में लगे स्टॉल में यमुना, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों की सभी बड़ी परियोजनाएं प्रदर्शित की गई हैं. नोएडा प्राधिकरण द्वारा अपने स्टॉल में स्वच्छता के लिए किए गए प्रयासों को भी प्रदर्शित किया है. इसके अतिरिक्त नोएडा प्राधिकरण ने अपने स्टॉल में औद्योगिक प्रगति, निवेश और आवंटन की ताजा स्थिति को दिखाया है. इसी तरह ग्रेटर नोएडा के स्टॉल पर गंगाजल, वन मैप ग्रेटर नोएडा, मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक हब, डाटा सेंटर, स्मार्ट एलईडी लाइट, आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब, आदि परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्रदर्शित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details