गाजियाबाद: गाजियाबाद के राजनगर स्थित कोर्ट परिसर में वकीलों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग भी की. जिसके बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है और सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.
गाजियाबाद: कोर्ट में वकीलों के दो पक्ष आपस में भिड़े, हुई फायरिंग - गाजियाबाद के कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग
गाजियाबाद कोर्ट परिसर में वकीलों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग भी की. जिसके बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर उठे सवाल
अगर आरोप सही है कि कोर्ट में फायरिंग हुई है, तो कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि वकील के चेंबर तक भी अगर किसी हथियार से फायरिंग की गई ,तो वहां पर सुरक्षा व्यवस्था क्या कर रही थी. जबकि कोर्ट परिसर में हर कोने में सुरक्षा व्यवस्था होने का दावा किया जाता है. अभी कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबर है. हालांकि पुलिस ने अभी इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. इसके अलावा कोर्ट परिसर में आने और जाने वाले रास्तों के बीच सीसीटीवी फुटेज पुलिस कब्जे में लेकर उनकी जांच में जुटी है.
हाई प्रोफाइल मामलों की होती हैं पेशियां
गाजियाबाद कोर्ट परिसर में हाई प्रोफाइल मामलों की पेशियां होती हैं. जिनमें यादव सिंह से लेकर निठारी कांड के अलावा कई बड़े मामलों के आरोपी कोर्ट में लाए जाते हैं.