नई दिल्ली/गाजियाबाद: 24 अगस्त को गाजियाबाद में दो पक्षों के बीच हुई मामूली झड़प के बाद गाड़ी में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले में एक दूसरे को जातिगत टिप्पणियां की गई है, जिसके बाद मामला और बिगड़ गया. माहौल की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है.
मामले में दोनों जिलाधिकारियों ने की कार्रवाई
बता दें कि मामला गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के बीच का था. ऐसे में दोनों जिलों के अधिकारियों ने इसी बात को शांत कराने के प्रयास शुरू किये. गाजियाबाद एसपी श्लोक कुमार ने पूरे प्रकरण के बारे में बताते हुए कहा कि बीते 24 अगस्त को सिहानी गेट थाना क्षेत्र में मामूली झड़प और गाड़ी में तोड़फोड़ के बाद दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी और इस मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गई थी, लेकिन इस दौरान दोनों पक्षों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और लोगों को भड़काने जैसे वीडियो वायरल किए.