उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: शहीद प्यारेलाल कॉलोनी के बच्चों ने फहराया तिरंगा - गाजियाबाद समाचार

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गाजियाबाद के शहीद प्यारेलाल कॉलोनी के बच्चों ने तिरंगा फहराया, जिसे लेकर अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के मायने समझाना जरूरी है.

ghaziabad news
बच्चों ने फहराया उत्साह से फहराया तिरंगा.

By

Published : Aug 15, 2020, 3:14 PM IST

गाजियाबाद: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गाजियाबाद स्थित शहीद प्यारेलाल कॉलोनी के बच्चों ने तिरंगा फहराया. उनके अभिभावकों का कहना है कि कोरोना की वजह से स्वतंत्रता दिवस पर बड़े समारोह नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के मायने समझाना और तिरंगे का महत्व बताना काफी जरूरी है. इसलिए गली में ही सादगी से तिरंगा फहराने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बच्चों में उत्सुकता

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर थोड़ी देर के लिए बच्चों को बाहर आने का मौका मिला. सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजीन का ख्याल रखते हुए मिठाइयां भी नहीं बांटी गई, लेकिन एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए शुभकामनाएं दी गई.

बच्चों ने उत्साह से फहराया तिरंगा.

इस दौरान राष्ट्रीय गीत भी गुनगुनाये गए. बच्चों का और उनके अभिभावकों का कहना है कि कोरोना काल में स्वतंत्रता दिवस को मनाने का तरीका काफी ज्यादा बदल गया है, लेकिन भारत की आजादी के मायने कभी नहीं बदल सकते. सभी यहीं प्रार्थना कर रहे हैं कि आने वाले वक्त में सब कुछ पहले जैसा सामान्य हो जाए.

नहीं उड़ाई जाएंगी पतंग

बच्चों का कहना है कि घर पर रहकर कोरोना काल में सभी नियमों का पालन कर रहे हैं. इसलिए शाम को पतंग उड़ाने के कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए हैं क्योंकि नहीं चाहते हैं कि छत पर एकत्रित होकर किसी तरह से भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया जाए. बच्चों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर काफी जागरूकता देखने को मिल रही है. बच्चों का कहना है कि आने वाले वक्त में जब सब कुछ ठीक हो जाएगा, तब पूरा सेलिब्रेशन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details