गाजियाबाद:जिले के खोड़ा इलाके में एक महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची और फूट-फूट कर रोने लगी. दरअसल, पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके तीन साल के बच्चे को उसका पति उठाकर ले गया है. बच्चा वापस लौटाने के एवज में वह एक लाख रुपये की मांग कर रहा है.
गाजियाबाद: अपने ही बच्चे को किडनैप कर पत्नी से मांगी एक लाख की फिरौती, वीडियो वारयल
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस पर पीड़ित महिला की रिपोर्ट नहीं दर्ज करने का आरोप लगा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं महिला का कहना है कि उसके पति ने अपने ही बच्चे को किडनैप कर उसे छोड़ने के एवज में एक लाख लाख रुपए की डिमांड की है, जिसकी रिपोर्ट लिखाने वह थाने गई थी.
अपने बच्चे को किडनैप कर पिता ने उसकी मां से मांगे एक लाख रुपए.
वहीं मामले में पुलिस पर पीड़िता की रिपोर्ट नहीं लिखने का आरोप लग है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला का कहना है कि उसके पति ने कहा एक लाख रुपये दे जाओ और बच्चा वापस ले जाओ. महिला को डर इस बात का है कि कहीं उसके बच्चे को कुछ हो ना जाए. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में जांच की बात कही है.