गाजियाबाद: केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने लोनी पहुंचकर पौधरोपण किया, उसके बाद उन्होंने गांधी संदेश यात्रा की शुरुआत की. बता दें कि पौधरोपण के दौरान जनरल वीके सिंह के साथ स्थानीय विधायक नंद किशोर गुर्जर, लोनी नगरपालिका चेयरमैन रंजीता धामा और मनोज धामा मौजूद रहे.
गाजियाबाद: लोनी पहुंचे सांसद जनरल वीके सिंह, संदेश यात्रा की शुरूआत की - general vk Singh did plantation
गांधी संदेश यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद पहुंचकर पौधरोपण किया और फिर संदेश यात्रा की शुरूआत की.
जनरल वीके सिंह ने किया पौधरोपण.
150 किलोमीटर की गांधी संदेश यात्रा
जनरल वीके सिंह ने बताया कि गांधी जी की 150वीं जयंती को विशेष रूप से मनाने और उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 150 किलोमीटर की गांधी संदेश यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया था. 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक लगातार यात्रा निकाली जाएगी. इसी क्रम में आज लोनी विधानसभा में ये यात्रा निकाली गई.