गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीजेपी विधायक के मामा नरेश त्यागी की हत्या के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि सुबह के समय नरेश त्यागी रोड पर वॉक करते हुए जा रहे थे. इसी दौरान स्कूटी सवारों को उनके पीछे जाते हुए सीसीटीवी में देखा जा सकता है. जिस जगह वारदात हुई है उसके ठीक सामने जेडीयू नेता केसी त्यागी का भी घर है. केसी त्यागी के परिवार के लोग भी गोलियों की आवाज सुनकर बाहर आ गए थे.
गाजियाबाद: बीजेपी विधायक के मामा की हत्या मामले में सीसीटीवी से मिला सुराग - BJP MLA uncle Naresh Tyagi
भाजपा विधायक के मामा की हत्या मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. सीसीटीवी में कुछ स्कूटी सवार बीजेपी विधायक के मामा के पीछे जाते दिख रहे हैं.
सुनाई दी थी गोलियों की आवाज
अपराधियों ने जब गोलियां चलाई तो गोलियों की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. इस कारण दूसरे लोग जब मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, वह डर के इधर-उधर भागने लगे. जेडीयू नेता केसी त्यागी फिलहाल घर पर नहीं थे. वह दिल्ली में थे और आमतौर पर उनकी प्राइवेट सुरक्षा भी उस जगह पर तैनात रहती है जहां पर वारदात हुई. इससे यह भी साफ है कि बदमाशों ने पहले से रेकी की थी, क्योंकि जिस जगह मुख्य रूप से वारदात की गई, उस जगह कोई सीसीटीवी कैमरे की रेंज नहीं थी. पास में लगे दूसरे सीसीटीवी में मॉर्निंग वॉक करते हुए नरेश त्यागी और स्कूटी को देखा गया है.
एक तरफ थाना दूसरी तरफ चौकी
जिस जगह वारदात अंजाम दिया गया, उस जगह से बाहर निकलने के तीन रास्ते हैं. एक रास्ते पर बाहर निकलते ही पुलिस चौकी है. दूसरे रास्ते पर सिहानी गेट जाने वाला रास्ता है और यहां थाना भी है. तीसरे रास्ते पर व्यस्त अंबेडकर रोड है. यहां पर काफी सुरक्षा तैनात रहती है, लेकिन फिर भी बदमाशों ने काफी शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए.