गाजियाबाद: थाना खोड़ा इलाके में रोड के किनारे खुले पड़े नाले में 3 साल का बच्चा गिर गया. बच्चे के नाले में गिरने का फुटेज वहां लेगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. खेलते-खेलते बच्चा अचानक जाकर नाले में गिर गया. बच्चे की तलाश में पुलिस और नगरपालिका की टीम लगी हुई है. बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगरपालिका की चेयरपर्सन रीना भाटी पहुंची जहां उन्होंने कहा कि जिस नाले में बच्चा गिरा है वो दिल्ली क्षेत्र में आता है. लेकिन पूरी खोड़ा नगरपालिका की टीम नाले में बच्चे की तलाश में जुटी है. उन्होने कहा कि इस वक्त प्राथमिकता ये है कि बच्चे की तालश जल्द से जल्द कर ली जाए. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ को भी मामले की सूचना दे दी गई है.
नाले में गिरा 3 साल का बच्चा. ये भी पढ़ें:बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हेरोइन के 6 पैकेट किए जब्त
बता दें कि जिस समय बच्चा नाले में गिरा उस समय का सीसीटीवी वीडियो काफी कुछ बयान कर रहा है. दरअसल बच्चा अपने परिवार से नजर बचाकर नाले के पास आ गया था. उसके साथ में दूसरा बच्चा भी था. खेलते-खेलते 3 साल का बच्चा नाले की तरफ चला गया और अचानक उसमें गिर गया. वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि नाले के पास बैरिकेड लगा हुआ है और एक युवक वहीं पर खड़ा है. जो बच्चे को नाले की तरफ जाते हुए देख रहा है. जैसे ही बच्चे के गिरने की आवाज हुई तो युवक ने शोर मचाकर आस-पास के लोगों को बुला लिया और पुलिस को सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें: परिवार के साथ खुशियां मनाने के लिए पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्टी, सीपी ने दिए निर्देश
आये दिन हो रही इस तरह की घटनाओं के बाद भी शासन-प्रशासन ऐसी घटनाओं से सीख नहीं ले रहा है. खुले नालों और सीवर को ढकने की जिम्मेदारी नगरपालिका की होती है. लेकिन ऐसी कई घटनाओं के बाद भी नगरपालिका कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. जबकि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि मामले की जांच पड़ताल कर रही है.