गाजियाबाद:नोएडा अथॉरिटी के चीफ इंजीनियर रहे यादव सिंह और उसके सहयोगियों के खिलाफ सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने 3 अलग-अलग मामलों में चार्जशीट दाखिल की है.
यादव सिंह प्रमुख आरोपी
इस चार्जशीट में नोएडा अथॉरिटी के चीफ इंजीनियर यादव सिंह, प्रोजेक्ट इंजीनियर रामेंद्र सिंह और विमल कुमार मांगलिक के अलावा जावेद अहमद को आरोपी बनाया गया है. बता दें कि इन पर नोएडा में अंडर ग्राउंड केबलिंग के नाम पर घोटाला करने का आरोप है. 2008 से लेकर 2011 के बीच क्रमशः 50.20 लाख, 54.28 लाख और 72.05 लाख का घोटाला हुआ था. ये चार्जशीट सीबीआई की विशेष अदालत में दाखिल की गई है. इन तीनों चार्जशीट में यादव सिंह प्रमुख आरोपी हैं. सीबीआई ने यादव सिंह और दूसरे आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है.
पहली चार्जशीट में 13 आरोपी
पहली चार्जशीट में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें यादव सिंह, जावेद अहमद और उसकी गुल इंजीनियरिंग कंपनी समेत 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है. आरोपियों पर नोएडा अथॉरिटी को 50 लाख 20 हजार रुपये का चूना लगाने का आरोप है. सभी पर 2007-08 में आपराधिक साजिश के तहत 33 केवी के फीडर और 11 केवी का इलेक्ट्रिक केबल बिछाने के लिए गलत तरीके से निजी कंपनियों को तीन ठेके देने का आरोप है.
दूसरी चार्जशीट में 12 आरोपी
दूसरी चार्जशीट में यादव सिंह समेत 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है. आरोपियों पर नोएडा अथॉरिटी को 54 लाख 28 हजार रुपये का चूना लगाने का आरोप है. इन पर 2008-09 में आपराधिक साजिश के तहत 11 केवी और 33 केवी लाइन को शिफ्ट करने के लिए गलत तरीके से निजी कंपनियों को दो ठेके देने का आरोप है.