ग्रेटर नोएडा: गौरव चंदेल हत्याकांड के बाद से नोएडा एक्सटेंशन लगातार अपराधिक गतिविधियों के कारण चर्चा में बना हुआ हैं. पुलिस क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के तमाम दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. अब कार चोरी की एक नई वारदात सामने आई है. पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित गैलेक्सी मॉल के बाहर से बदमाशों ने कार के दरवाजे और गियर लॉक खोल कर कार चोरी कर ली. चोरी की वारदात मॉल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
5 मिनट में चोरी
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि चोर कार का दरवाजा खोल कर कार में बैठ जाता है और गियर लॉक खोलने का प्रयास करता है, जबकि बदमाशों के साथी लगातार इस बात का ध्यान रख रहे हैं की कहीं कार मालिक तो नहीं आ रहा. चोरों ने 5 मिनट में कार का गियर लॉक खोल लिया और कार लेकर फरार हो गए.