उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: अनियंत्रित कार गंग नहर में गिरी, डूबे हुए लोगों की तलाश जारी - ganga canal in ghaziabad

गाजियाबाद के मसूरी गंग नहर पर बीती शुक्रवार की रात तेज रफ्तार स्विफ्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. गाड़ी में सवार 4 लोगों में से एक युवक की जान बचा ली गई है. बाकी अन्य तीन युवकों की तलाश की जा रही है.

अनियंत्रित कार गंग नहर में गिरी.
अनियंत्रित कार गंग नहर में गिरी.

By

Published : Aug 8, 2020, 12:47 PM IST

गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मसूरी गंग नहर पर देर रात बड़ा हादसा हुआ है. तेज रफ्तार स्विफ्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. गाड़ी में 4 लोग सवार थे, जिनमें से एक की जान पुलिसकर्मियों ने मौके पर बचा ली, लेकिन बाकी तीन युवकों का कुछ पता नहीं चला है. गाड़ी में सवार चारों युवक बरेली से चंडीगढ़ जा रहे थे.

हादसे के कारणों की जांच की जाएगी, लेकिन प्राथमिकता डूबे हुए तीनों युवकों को नहर से बाहर निकालने की है. इसके लिए एनडीआरएफ को भी बुलाया गया है. एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर मिलकर नहर में डूबे युवकों की तलाश कर रहे हैं.

अनियंत्रित कार गंग नहर में गिरी.

क्रेन और बोट की ली जा रही मदद
मौके पर क्रेन की मदद भी भी ली जा रही है, जिससे स्विफ्ट गाड़ी को बाहर निकाला गया, लेकिन गाड़ी में तीनों में से कोई युवक नहीं मिला. काफी ज्यादा भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई है. गंग नहर के पुल के पास से अनियंत्रित हुई गाड़ी जब नहर में गिरी, उस समय अंधेरा भी था. ऐसे में माना जा रहा है कि ड्राइवर को कुछ भी समझ नहीं आया होगा. आशंका जताई जा रही है कि नहर का बहाव तेज होने के चलते युवक कहीं दूर बह गए होंगे.

दारोगा ने लगाई जान की बाजी
जानकारी के मुताबिक घटनास्थल के पास ही पुलिस गश्त कर रही थी. उसी दौरान एक दारोगा को इसकी जानकारी मिली और वे मौके पर पहुंचकर उन्होंने नहर में छलांग लगा दी. पुलिस होने का फर्ज निभाते हुए दारोगा ने एक युवक की जान बचा ली और तुरंत अधिकारियों को अवगत कराया, जिससे बाकी पुलिस फोर्स मौके पर आ पहुंची. गुमशुदा हुए युवकों के परिवारों को भी सूचित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details