गाजियाबाद:जिल के मुरादनगर में शनिवार के कहरे के कारण कार अनियंत्रित होकर मुरादनगर गंग नहर में जा गिरी. गाड़ी में चार युवक और दो युवतियां सवार थे. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग देहरादून से दिल्ली घूमने के लिए आ रहे थे.
गाजियाबाद: गंग नहर में गिरी कार, 4 लोग लापता - गंग नहर में गिरी कार
गाजियाबाद के मुरादनगर में अनियंत्रित कार गंगनहर में गिर गई. एनडीआरएफ की मदद से गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया है. डूबने वालों की तलाश की जा रही है.
नहर में गिरी कार
2 छात्र तैरकर आए बाहर
बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार 2 छात्र गंग नहर से तैरकर बाहर आए, लेकिन दो छात्राएं और दो छात्र अब भी लापता है.
एनडीआरएफ मौके पर पहुंची
एनडीआरएफ की मदद से गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन छात्र-छात्राएं नहीं मिले हैं. उनके परिवार वालों को भी सूचना दे दी गई है.