उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: कार ने साइकिल को मारी टक्कर, हादसे के बाद नाले में जा गिरी - गाजियाबाद पुलिस

तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. कार ने साइकिल को टक्कर मारी. इसके बाद कार नाले में जा गिरी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिकता इस बात की थी कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाए. हादसे के कारणों की जांच की जाएगी.

etv bharat
कार नाले में गिरी

By

Published : Feb 4, 2020, 3:59 AM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार आई-10 कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. घटना के बाद कार नाले पर लटक गई.

कार नाले में गिरी
ड्राइवर समेत दो घायलमौके के हालात देखकर ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि हादसा कितना भयानक रहा होगा. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. हादसे में गाड़ी सवार भी घायल हुआ है. दोनों घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. नाले में काफी देर तक गाड़ी लटकी रही. मौके पर आई पुलिस की मदद से गाड़ी को हटाया गया.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिकता इस बात की थी कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाए. हादसे के कारणों की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details