गाजियाबाद:कवि नगर रेलवे के डीपीएस रेलवे फाटक के पास हर रोज की तरह शुक्रवार को भी फाटक के पास लोग ट्रेन निकलने का इंतजार कर रहे थे. फाटक बंद था, उसी दौरान एक कार से धुंआ निकला फिर देखते ही देखते कार में आग लग गई. जिसे देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन लोगों की सूझबूझ से ड्राइवर की जान बच गई.
ड्राइवर की लोगों ने बचाई जान
कवि नगर इलाके के रहने वाले बुजुर्ग कार को चला रहे थे और वे बंद फाटक पर रुके हुए थे. इस दौरान जैसे ही गाड़ी में से धुआं निकलने लगा, लोगों ने उन्हें सूचना दी और गाड़ी के बाहर निकाला. जिससे एक अनहोनी टल गई और समय रहते ही बुजुर्ग की जान बचाई गई.