गाजियाबाद : जिले में भाटिया मोड़ फ्लाईओवर से अनियंत्रित बस फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है. मौके पर पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है.
गाजियाबाद में फ्लाइओवर से गिरी बस,2 की मौत, कई घायल - अनियंत्रित बस फ्लाईओवर से नीचे गिरी
गाजियाबाद में भाटिया मोड़ फ्लाईओवर से अनियंत्रित बस फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है. मौके पर पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है. इसमें 2 यात्रियों की मौत की भी खबर आ रही है.
गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के भाटिया मोड़ फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा हो गया. यहां एक अनियंत्रित बस फ्लाइओवर से नीचे गिर गई. बताया जा रहा है कि बस नोएडा से आ रही थी. इसमें निजी कंपनी के कुछ कर्मचारी मौजूद थे. अनियंत्रित होकर बस अचानक नीचे गिर गई. बस में मौजूद 2 व्यक्तियों के मौत की खबर है, जबकि कई घायल हो गए हैं. कुछ लोगों के दबे होने की भी आशंका है. मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई है. पुलिस मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है.
अपडेट जारी...