नई दिल्ली/नोएडा: क्या अपने सुना है किसी बस ड्राइवर का चालान इसलिए काट दिया गया, क्योंकि वो हेलमेट लगाकर बस नहीं चल रहा था. ये सुनकर आपको शायद हंसी आ जाए लेकिन वाकई ऐसा हुआ है. वो भी यूपी के शो विंडो हाईटेक सिटी नोएडा में. जहां बस का चालान नो हेलमेट पर काट दिया गया है. जिसके बाद से परिवहन विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
ऐसे खुला पूरा मामला...
इस पूरे मामला का पर्दाफाश ऑनलाइन रसीद से हुआ. दरअसल जब वाहन नम्बर UP 16- AT 9105 नम्बर का चालान ऑनलाइन देखा गया तो वहां बिना हेलमेट वाहन चालक का 100 रुपये का चालान काटा गया था. जबकि नंबर बस है.
बता दें कि डिजिटल रसीद पर पर एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी का नाम है. इस पर जब उनसे बात की गई, तो उन्होंने कहा कि किसी बाइक सवार ने नंबर गलत लिख रखा हो. हालांकि कैमरे पर बोलने से वो बचते दिखे.