नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी से सटे नोएडा में बीते चार अगस्त को गोली लगने से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया था. बाद में उस व्यक्ति के सिर में दर्द होने पर पता चला कि उसके सिर में गोली फंसी हुई है.
डॉक्टरों की इस लापरवाही से नाराज स्थानीय किसानों ने शुक्रवार को जिला अस्पताल पर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए. काफी मान मनौवल और आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ.
क्या था मामला
बता दें कि शरीफ नाम के व्यक्ति को सिर में गोली तब लगी जब बीते चार अगस्त की सुबह सब्जी ढोने के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियों की बरसात कर दी थी. बताया जाता है कि तीन बाइक पर सवार बदमाशों ने 20 से ज्यादा गोलियां चलाईं. संयोग से बदमाशों ने जिसे मारने के लिए गोलियां चलाई उसे एक भी गोली नहीं लगी थी. जब कि सब्जी ढोने वाले एक वाहन पर सवार व्यक्ति के अलावा बाइक से जा रहे दो लोगों को गोली लग गई थी.