गाजियाबाद: यूपी में विधानसभा चुनाव काे लेकर तेजी से प्रचार प्रसार हाे रहा है. उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के मतदान 10 फरवरी को होने वाले हैं. ऐसे में सभी पार्टी अपने वोटरों को रिझाने में लगी है. गाजियाबाद में गुरुवार काे BSP प्रमुख मायावती जनसभा को संबोधित करने पहुंची.
यूपी चुनाव 2022ः गाजियबाद में मायावती बाेलीं, बीएसपी ने सर्वसमाज के लोगों को टिकट दिया - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
यूपी में विधानसभा चुनाव काे लेकर सरगर्मी बढ़ रही है. प्रचार का दाैर जारी है. गाजियाबाद में चुनाव प्रचार के लिहाज से गुरुवार महत्वपूर्ण दिन है. गृहमंत्री अमित शाह और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमाे मायावती जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
![यूपी चुनाव 2022ः गाजियबाद में मायावती बाेलीं, बीएसपी ने सर्वसमाज के लोगों को टिकट दिया गाजियबाद में मायावती](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14365601-thumbnail-3x2-gvhbv.jpg)
गाजियबाद में मायावती
सभा काे संबाेधित करते हुए उन्हाेंने भाजपा सरकार की नीतियां और कार्यशैली पर प्रहार किया. मायवती ने कहा कि धर्म के नाम पर यहां तनाव व नफरत का वातावरण बनाया जा रहा है.यूपी सरकार आरएसएस के संकीर्ण नजरिए को लागू करने पर टिकी हैं.
गाजियबाद में मायावती
इसे भी पढ़ें-204 सीटों पर मायावती की खास नजर, 'भाईचारा' की गणित से नंबर दो से 'एक' बनने की कवायद...