उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में चोरों का आतंक, कार का शीशा तोड़ उड़ाया कीमती सामान - up police news

दिल्ली के लोधी रोड इलाके की एक शादी में शिरकत करने गए दंपत्ति की कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने कीमती सामान गायब कर दिया. समारोह स्थल के बाहर खड़ी दो अन्य गाड़ियों को बदमाशों ने निशाना बनाते हुए लैपटॉप, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान पर हाथ साफ किया.

etv bharat
कार का शीशा तोड़ चोरों ने उड़ाया कीमती सामान.

By

Published : Feb 6, 2020, 12:09 PM IST

गाजियाबाद: साहिबाबाद के शालीमार गार्डन निवासी दंपत्ति एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. वह दिल्ली के लोधी रोड स्थित एनडीएमसी बारात घर की पार्किंग में अपनी कार खड़ी कर अंदर समारोह में शामिल होने चले गए, लेकिन जब वह देर रात घर लौटने के लिए अपनी कार के पास पहुंचे तो वहां का नजारा देख दंग रह गए. दरअसल, उनकी गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरों ने कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया था.

कार का शीशा तोड़ चोरों ने उड़ाया कीमती सामान.

गाड़ियों के शीशे तोड़ कीमती सामान किया गायब

सुधीर वर्मा अपनी पत्नी के साथ जब समारोह से बाहर आए तो उनकी कार की ड्राइवर साइड के गेट की खिड़की का शीशा टूटा हुआ था. पीड़ित सुधीर के मुताबिक बदमाश कार से उनकी पत्नी का हैंडबैग, जिसमें गोल्ड की ज्वेलरी, मोबाइल फोन, घड़ी और कपड़े आदि थे, वह सब चुरा ले गए. यही नहीं नजदीक खड़ी अन्य गाड़ियों के शीशे भी बदमाशों ने तोड़े और लैपटॉप सहित अन्य कीमती सामान ले गए.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. बाद में लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज कर ली. हालांकि पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने घटना के बाद गंभीरता से कार्रवाई नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details