उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, वीडियो वायरल - गाजियाबाद में थूक लगाने वाला गिरफ्तार

गाजियाबाद के भोजपुर में एक सामारोह में रोटी बनात समय रोटी पर थूक लगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. समारोह में ही आये एक व्यक्ति ने युवक की इस हरकत की वीडियो बनाई जो अब वायरल हो रही है.

आरोपी का वीडियो हुआ वायरल
आरोपी का वीडियो हुआ वायरल

By

Published : Mar 13, 2021, 6:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के भोजपुर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक युवक रोटी बनाते समय रोटी पर थूकते हुए नजर आया रहा है. यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुये युवक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने की जांच

ये भी पढ़ें:-कोरोना : 24 घंटे में संक्रमण के 24,882 नए मामले सामने आए, 140 की मौत

ये भी पढ़ें:-कोरोना संक्रमण पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, कहा- दिल्ली में दूसरे राज्यों जैसे हालात नहीं

सोशल मीडिया से मिली जानकारी

इलाके के एसपी देहात का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को आरोपी की हरकत की जानकारी मिली. जिसके बाद महामारी एक्ट समेत अन्य धाराओं पर कार्रवाई करते हुये आरोपी को पकड़ लिया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी की तरफ से यह हरकत एक समारोह में रोटी बनाने के दौरान की गई थी.


मेरठ में भी हुई इसी तरह की घटना

हाल ही में मेरठ के एक समारोह से भी इसी तरह का वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित आरोपी की गिरफ्तारी की गई थी. दोनों मामले के आरोपी में कोई आपसी कनेक्शन नहीं पाया गया है. पुलिस बाकी सभी पहलुओं पर भी मामले की जांच पड़ताल की बात कह रही हैं.


समारोह में आए व्यक्ति ने बनाया वीडियो

पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति जो कि समारोह में मौजूद था, वह हलवाई की तरफ से खाना बनाए जाने वाले हिस्से में पहुंच गया. जैसे ही उसने देखा की रोटी में थूक लगाई जा रही है. वैसे ही उसने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वीडियो बनाने के बाद अधिकारियों को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दिया. जिसकी शुरुआती सत्यता की जांच की गई. फिर पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details