उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहन का देवर हुआ 'साली' का आशिक, प्यार ठुकराने पर रेत दिया गला - Yashoda Hospital Nehru Nagar

गाजियाबाद के कविनगर थाना इलाके में सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवती को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गर्दन पर चाकू के वार से युवती की सांस की नली कट गई और काफी खून बह गया, लेकिन सही समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई.

चाकू के हमले से गंभीर रूप से घायल युवती की बची जान
चाकू के हमले से गंभीर रूप से घायल युवती की बची जान

By

Published : Jan 22, 2020, 11:40 PM IST

गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सिरफिरे आशिक ने चाकू से युवती का गला रेत दिया. इस हमले में घायल युवती की हालत में सुधार है. समय से अस्पताल पहुंचाए जाने और सही इलाज मिलने से युवती की जान बच गई.

चाकू के हमले से गंभीर रूप से घायल युवती की बची जान.

युवती की हालत खतरे से बाहर
कविनगर थाना इलाके में सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवती को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. गर्दन पर चाकू के वार से युवती की सांस की नली कट गई थी. इससे काफी खून बह गया था. लेकिन सही समय पर युवती को गाजियाबाद के नेहरू नगर के यशोदा अस्पताल पहुंचाने और सही इलाज मिलने की वजह से युवती की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है.

बह गया था काफी खून
घटना के पांच दिन बाद इस बारे में बात करते हुए यशोदा अस्पताल की डॉ. रीना गुप्ता जैन ने बताया कि युवती को जब वहां लाया गया तो उसकी हालत काफी नाजुक थी. सांस की नली कटने से काफी ज्यादा खून बह गया था. वहीं, ब्लड प्रेशर भी लो हो गया था. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने ब्लड बैंक से अतिरिक्त खून मंगाया. युवती के इलाज के साथ स्वास्थ्य में सुधार की लगातार निगरानी की जाती रही. यही कारण है कि अब वह खतरे से बाहर है.

सरे राह मारा था चाकू
मूल रूप से बागपत की रहने वाली युवती गाजियाबाद में किराए के मकान में रहती है. पीड़िता जिला संयुक्त चिकित्सालय में काम करती है. शुक्रवार की सुबह वह घर से काम पर जाने के लिए निकली थी, जहां रास्ते में सचिन नामक युवक ने उसे रास्ते में रोककर चाकू से उसकी गर्दन पर वार कर दिया था. लहूलुहान हालत में युवती को अस्पताल पहुंचाया गया था. वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आरोपी युवक सचिन, युवती की बड़ी बहन का देवर है.

इसे भी पढ़ें:- गाजियाबाद: साली से बलात्कार की कोशिश के बाद कत्ल! कस्टडी से फरार जीजा गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details