गाजियाबाद:अभिनेत्री अलीशा खान के परिवार पर बीते सप्ताह जानलेवा हमला हुआ था. मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी होनी अभी भी बाकी है. इसके चलते अभिनेत्री और उनका परिवार काफी ज्यादा डरे हुए हैं. फिलहाल मुंबई में रह रही अभिनेत्री अलीशा खान ने वीडियो जारी करके बाकी दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें कि अलीशा खान और उनका परिवार गाजियाबाद को बसाने वाले गाजीउद्दीन का वंशज है.
बॉलीवुड अभिनेत्री अलीशा खान बोलीं- आरोपियों को जल्द पकड़े गाजियाबाद पुलिस - Alisha Khan appeals to Ghaziabad police
गाजियाबाद की रहने वाली अभिनेत्री अलीशा खान के परिवार पर बीते सप्ताह जानलेवा हमला हुआ था. इस पर अब अभिनेत्री अलीशा खान ने वीडियो जारी कर बाकी बचे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें कि अलीशा खान और उनका परिवार गाजियाबाद को बसाने वाले गाजीउद्दीन का वंशज है.
यह है पूरा मामला
अभिनेत्री के परिवार ने आरोप लगाया था कि उनके घर में कुछ लोग आए थे और अलीशा के चाचा समेत परिवार के अन्य सदस्यों से जमकर मारपीट और जानलेवा हमला किया था. इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई. पुलिस ने दो आरोपियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया था, पर बाकी के दो आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है. दोनों आरोपियों के पुलिस की गिरफ्त से बाहर होने के कारण परिवार काफी खौफ में है. पीड़ित परिवार को लगता है कि कहीं उनपर दोबारा से जानलेवा हमला न हो जाए. बता दें कि विवाद पुरानी संपत्ति को लेकर है, जिसमें पीड़ित परिवार के कुछ रिश्तेदार अपना भी दावा पेश कर रहे हैं. इसके चलते पहले भी कई बार कहासुनी और हंगामा हो चुका है.
पुलिस का दावा, जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस ने परिवार को आश्वस्त किया है कि डरने की जरूरत नहीं है. जल्द ही बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. हालांकि पुलिस का कहना है कि विवाद पहले से चला आ रहा है. इसलिए मामले में सभी पहलुओं की जांच भी की जा रही है.