गाजियाबाद: मां से झगड़ा होने के बाद बेटे ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फिर उसकी लाश घर में पंखे से लटकी हुई मिली. मामला नंदग्राम इलाके का है. मनीष नाम के युवक की लाश उसके घर में पंखे से लटकती मिली. पड़ोसियों ने अंदाजा लगाया कि गुस्से में आकर मनीष ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस को पड़ोसियों ने मां-बेटे के झगड़े के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.
'शराब पीने का आदी था मनीष'
शराब पीने की लत ने मनीष को काफी ज्यादा मुश्किल में डाल रखा था. पड़ोसियों ने बताया कि मनीष लगातार शराब पीता था और घर में झगड़ा करता था. इसी झगड़े से परेशान होकर मनीष की मां ने उसे घर से बाहर निकालने की कोशिश भी की थी, जिसके बाद मनीष डिप्रेशन में आ गया था. नशा उतरने के बाद वह काफी परेशान हो गया था और आज सुबह पंखे से लटकती उसकी लाश मिली. फिलहाल मौके वारदात से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.