उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधायक ने 'तांडव' पर रोक लगाने के लिए प्रकाश जावडे़ेकर को लिखा पत्र - बैन वेब सीरिज तांडव न्यूज

वेब सीरीज तांडव को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इस सीरिज को बैन करने की मांग भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में गाजियाबाद में लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़ेकर को पत्र लिखा है. उन्होंने भी इस सीरीज को बंद करने की मांग की.

पत्र.
पत्र.

By

Published : Jan 17, 2021, 7:18 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़ेकर को पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि वेब सीरीज 'तांडव' को बंद किया जाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया है कि वेब सीरीज में धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है. उन्होंने कहा कि डी कंपनी और पाकिस्तान के इशारे पर इस तरह की हरकतें वेब सीरीज में लगातार की जा रही हैं. ऐसे लोगों पर रासुका लगना चाहिए.

वेब सीरीज तांडव पर रोक लगाने की मांग.

इससे पहले पाताललोक का विरोध

आपको बता दे नंदकिशोर गुर्जर समय-समय पर वेब सीरीज का विरोध करते आए हैं. इससे पहले उन्होंने पाताललोक वेब सीरीज का विरोध किया था. जिसके चलते उन्होंने मुकदमा दर्ज करने के लिए लोनी थाने में शिकायत भी दी थी।उनका कहना है कि वेब सीरीज में देश को नुकसान पहुंचाने वाले तत्व सक्रिय हैं. इसके लिए बकायदा असामाजिक फंडिंग हो रही है.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: 8 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, 25 का ट्रांसफर

विवाद के बाद बढ़ती लोकप्रियता

हालांकि इस तरह के विरोध और कंट्रोवर्सी के दूसरे पहलू को देखें, तो इससे संबंधित फिल्म या वेब सीरीज की लोकप्रियता में इजाफा देखने को मिलता है. आमतौर पर विरोध होने के बाद लोग ऐसी फिल्में या वेब सीरीज देखने के लिए ज्यादा उत्सुक हो जाते हैं. देखना यह होगा कि नंदकिशोर गुर्जर द्वारा लिखे गए लेटर का क्या फर्क पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details