उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दी दिल्ली सरकार को चेतावनी - गाजियाबाद में बीजेपी विधायक ने दी चेतावनी

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिल्ली सरकार को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार ने अस्पतालों से संबंधित अपना फैसला वापस नहीं लिया, तो दिल्ली में दूध, पानी, सब्जी की सप्लाई रोक दी जाएगी.

etv bharat
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दी दिल्ली सरकार को चेतावनी.

By

Published : Jun 8, 2020, 11:02 PM IST

गाजियाबादः लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चेतावनी दी है. विधायक ने कहा है कि अगर दिल्ली सरकार ने अस्पतालों से संबंधित अपना फैसला वापस नहीं लिया, तो दिल्ली में दूध, पानी और सब्जी की सप्लाई रोक दी जाएगी.

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दी दिल्ली सरकार को चेतावनी

बता दें कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का ही इलाज होगा. इस फैसले का लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विरोध किया. उन्होंने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

विधायक ने सीएम को लिखा था पत्र
पत्र में भाजपा विधायक ने लिखा था कि यह फैसला संविधान के खिलाफ है. पत्र का कोई जवाब दिल्ली सरकार की तरफ से नहीं आया है. विधायक ने बयान जारी करके कहा कि अगर फैसला वापस नहीं लिया गया, तो यूपी से दिल्ली में जाने वाली सब्जी, दूध और पानी की सप्लाई बाधित कर देंगे.

पहले भी देते रहे हैं विवादित बयान
विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपने बयान को लेकर काफी चर्चाओं में रहते हैं. उनमें से कुछ बयान विवादित भी हो चुके हैं. इस बार भी उन्होंने दूध, पानी और सप्लाई रोकने की बात कह कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details