उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को मिली जान से मारने की धमकी - ghaziabad latest news

गाजियाबाद से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी. इसका ऑडियो सामने आने के बाद विधायक ने अपनी बात रखी है. कहा जा रहा है कि विधायक को यह धमकी पाकिस्तान से मिली है.

जान के मारने की धमकी
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर

By

Published : Jun 6, 2020, 4:42 AM IST

गाजियाबादः लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुजर्र एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है. जिसकी एक ऑडियो क्लिप ईटीवी भारत को मिली है. इस ऑडियो क्लिप में काफी ज्यादा आपत्तिजनक बातें हैं, लेकिन उसका कुछ अंश हम आपको सुनाएंगे. कहा जा रहा है कि विधायक को जान से मारने की धमकी पाकिस्तान से दी गई है, जिस पर विधायक ने एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं मामले में विधायक ने अब चुप्पी तोड़ी है.

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को मिली जान के मारने की धमकी

लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद वह सामने नहीं आ रहे थे. अब विधायक सामने आए हैं. उनका कहना है कि वह इस मामले पर बात नहीं करना चाहते थे. लेकिन मामला सब की जानकारी में आने के बाद विधायक का कहना है कि आरोपी को सजा मिलनी चाहिए.

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज के मामले में सवाल उठाए थे. धमकी देने वाले ने उनके कुछ बयानों में इस्तेमाल की गई बातों का हवाला दिया है और धमकी दी है कि वह उन बातों को ना दोहराएं. नहीं तो उनको जान से मार दिया जाएगा. ऑडियो में आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details