उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राकेश टिकैत गिरफ्तारी के डर से झूठ बोल रहेः नंद किशोर गुर्जर - भाजपा विधायक नंद किशोर पर राकेश टिकैत का आरोप

किसान नेता राकेश टिकैत के आरोप का लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि टिकैत झूठ बोल रहे हैं और गिरफ्तारी के डर से उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.

ghaziabad news
राकेश टिकैत के आरोप का विधायक नंद किशोर गुर्जर ने दिया जवाब

By

Published : Jan 29, 2021, 3:33 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने किसान नेता राकेश टिकैत के आरोप का जवाब दिया है. नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि उन पर धरना स्थल पर जाने का बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है. नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि राकेश टिकैत झूठ बोल रहे हैं. वह गिरफ्तारी के डर से इस तरह की हरकत कर रहे हैं.

राकेश टिकैत के आरोप का विधायक नंद किशोर गुर्जर ने दिया जवाब

'छोड़ दूंगा राजनीति'

नंद किशोर गुर्जर ने कहा है कि अगर यह बात साबित हो जाती है कि वे धरना स्थल पर गए थे तो वह राजनीति छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि देशद्रोह करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इससे पहले नंद किशोर गुर्जर ने दो बार बयान देकर लाल किले का अपमान करने वालों को फांसी देने और गोली मारने तक की बात कही थी.

राकेश टिकैत ने लगाया था ये आरोप

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का नेतृत्व कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने नंद किशोर गुर्जर पर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी के दो विधायक माहौल बिगाड़ रहे हैं. इनमें से एक विधायक नंद किशोर गुर्जर बॉर्डर पर पहुंचे थे और किसानों से बदसलूकी की थी. उन्होंने नंद किशोर गुर्जर पर साजिश करने का भी आरोप लगाया था.


ये भी पढ़ें:-परेड में हिंसा पर बोले BJP विधायक, 'लाल किले का अपमान करने वालों को मार दो गोली'

विधायक नंद किशोर गुर्जर ने ट्वीट कर कहा कि'एक्सपोज हो चुके राकेश टिकैत सिर्फ सहानुभूति बटोरने, गिरफ्तारी एवं राष्ट्रद्रोह में दर्ज विभिन्न मुकदमों से बचने के लिए विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं. टिकैत बताएं और साबित करें कि नंदकिशोर गुर्जर ने कहां आकर धमकी दी और कहां हमारे समर्थक आये थे. देशविरोधी तत्वों के साथ मिलकर देश को अपमानित करने वालों को झूठ बोलते हुए शर्म आनी चाहिए. चुपचाप स्वयं को कानून के हवाले करें और बॉर्डर खाली करें. साथ ही फोबिया से ग्रसित टिकैत किसी अच्छे दिमागी डॉक्टर से भी अपना इलाज करवाएं'.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details