गाजियाबाद: जिले के लोनी इलाके से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने आरोप लगाया है कि लोनी में अवैध मीट की दुकानों के पास महिलाओं से अभद्रता होती है. वहीं इसको लेकर सवालिया निशान लगाते हुए उन्होंने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है.
लोनी से BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस-प्रशासन को दिया चैलेंज - महिलाओं पर होती हैं अभद्र टिप्पणियां
गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस प्रशासन को खुला चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा कि लोनी की अवैध मीट की दुकानों से गुजर रही महिलओं पर अभद्र टिप्पणियां होती हैं. मामले पर प्रशासन कार्रवाई करे या मुझे कार्रवाई करनी होगी.
'प्रशासन करे कार्रवाई, नहीं तो मैं करूंगा'
बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने प्रशासन को चैलेंज किया है कि या तो पुलिस इन आरोपियों पर कार्रवाई करे या उन्हें खुद कार्रवाई करनी होगी. एक वीडियो जारी करते हुए विधायक ने कहा कि अवैध मीट की दुकानें बंद करवाई गई थीं, लेकिन फिर से खुल गईं. आरोपियों पर प्रशासन NSA के तहत कार्रवाई करे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध मीट की दुकानों के सामने से गुजरने वाली महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां की जाती हैं, जिस पर पुलिस रोक नहीं लगा पा रही है.