गाजियाबाद:गाजियाबाद में लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. विधायक नंदकिशोर गुर्जर के प्रतिनिधि ने लोनी थाने में अज्ञात कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने विधायक के साथ फोन पर गाली-गलौज की. जिसके बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी आरोपी की बोलती बंद कर दी.
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को फिर मिली जान से मारने की धमकी, ऑडियो वायरल - गाजियाबाद न्यूज
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. विधायक ने आरोपी को कहा कि अगर दम है, तो वो सामने आकर धमकी दे. विधायक और अज्ञात आरोपी के बीच हुई इस बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है.
बातचीत का ऑडियो वायरल
विधायक ने आरोपी को कहा कि अगर दम है, तो वो सामने आकर धमकी दें. विधायक और अज्ञात आरोपी के बीच हुई इस बातचीत का ऑडियो भी लगातार वायरल हो रहा है. दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया गया है कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर को हाल के दिनों में अलग-अलग नंबरों से लगातार जान से मारने की धमकी आ रही है.
इंटरनेशनल नंबरों से आ रही धमकी
पूर्व में नंदकिशोर गुर्जर ने एक अलग एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें कहा था कि अंतरराष्ट्रीय नंबरों से उन्हें धमकी आ रही है. उससे संबंधित ऑडियो भी पुलिस को सौंपा गया था. लेकिन अब तक पुलिस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. देखना यह होगा कि इस नए मामले में कब तक आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस कर पाती है. कॉलर ने इस बार खुद को लखनऊ से होने का दावा किया था, जो ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा है.