उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

236 लोगों के बौद्ध धर्म अपनाने पर सियासत तेज, करहेड़ा गांव पहुंचे कई नेता

गाजियाबाद के करहेड़ा गांव में 50 परिवारों के 236 लोगों के बौद्ध धर्म अपनाने पर सियासत तेज हो गई है. करहेड़ा गांव में अब नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. स्थानीय विधायक सुनील शर्मा और आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष छवि यादव ने करहेड़ा पहुंचकर लोगों से मुलाकात की.

236 लोगों के बौद्ध धर्म अपनाने पर सियासत तेज.
236 लोगों के बौद्ध धर्म अपनाने पर सियासत तेज.

By

Published : Oct 21, 2020, 5:15 PM IST

गाजियाबाद: करहेड़ा गांव में 50 वाल्मीकि परिवारों के 236 लोगों द्वारा बौद्ध धर्म अपनाने का मामला राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गया है. स्थानीय बीजेपी विधायक सुनील शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी परिवारों को भरोसा दिलाया कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा.

236 लोगों के बौद्ध धर्म अपनाने पर सियासत तेज.
वहीं करहेड़ा पहुंचीं आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष छवि यादव ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक समुदाय के ऊपर लगातार अत्याचार हो रहा है, जिससे निराशा का माहौल बन गया है. इसके लिए उन्होंने सीधे यूपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार की तानाशाही की वजह से इस तरह का माहौल बन गया है.
कांग्रेस और आदमी पार्टी की ओर से बीजेपी पर निशाना साधे जाने को लेकर बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि सभी पार्टियों को लोकतंत्र में कुछ भी कहने का अधिकार है, जो वे बोल रहे हैं, उन्हें बोलने दीजिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details