उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 11000 का चेक - विधायक नंदकिशोर गुर्जर

भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने हेतु एवं आवश्यक उपकरण अपूर्ति में कोई कमी नहीं है. यह स्थिति बनी रहें इसलिए एक छोटी सी धनराशि का योगदान दिया है. जनता उत्तर प्रदेश सरकार और माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर की अपील का पालन करें.

मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 11000 का चेक
मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 11000 का चेक

By

Published : Mar 25, 2020, 2:06 PM IST

गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन घोषित किया गया है. सभी पार्टियों के नेता जनता से लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं, जिससे कि कोरोना वायरस से जंग में जीत हासिल की जा सके. इसी क्रम में लोनी से भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने एक अनोखी पहल की है.

भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा

भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना महामारी से निपटने हेतु 11 हजार रूपए की राशि का चेक दिया है. पण्डित ललित शर्मा ने बताया कि जिस तरह रामराज के लिए गिलहरी तक ने सेतु निर्माण में अपना योगदान दिया था ठीक उसी प्रकार सब योगदान दें.

कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने हेतु एवं आवश्यक उपकरण आपूर्ति में कोई कमी नहीं है. यह स्थिति बनी रहें इसलिए एक छोटी सी धनराशि का योगदान दिया है. साथ ही जनता सतर्क रहें और घरों में रहकर प्रदेश सरकार और माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी की अपील का पालन करें.

इसे भी पढ़ें:-लॉकडाउन: नोएडा में 298 FIR दर्ज, 1556 वाहनों के कटे चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details