उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में भाजपा नेता को अश्लील फोटो भेजकर किया जा रहा ब्लैकमेल - गाजियाबाद बीजेपी नेता ब्लैकमेल

गाजियाबाद में भाजपा नेता के मोबाइल नम्बर पर अश्लील फोटो भेज कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत विजयनगर पुलिस को दी गई है. पुलिस का दावा है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

भाजपा नेता के मोबाइल पर अश्लील मैसेज.
भाजपा नेता के मोबाइल पर अश्लील मैसेज.

By

Published : Apr 5, 2021, 10:29 PM IST

गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद में भाजपा नेता के मोबाइल नम्बर पर अश्लील फोटो भेज कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत विजयनगर पुलिस को दी गई है. पुलिस का दावा है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता को उनकी ही तस्वीर एडिट करके भेजी गई. तस्वीर को एडिट करके आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया था.

ब्लैकमेल करने का मामला.

रुपये मांगे गए

परिवार ने पुलिस को बयान दिया है कि आरोपी ने फोन अलग-अलग नंबरों से किया. इसके बाद यह भी कहा कि डिजिटल ऐप के माध्यम से उसको पेमेंट कर दी जाए. नहीं तो वह फोटो वायरल कर देगा. फोटो देखकर साफ प्रतीत हो रहा था कि उसे एडिटिंग करके बनाया गया है. शुरू में फोटो को देखने के बाद परिवार के सामने काफी असहज स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस सभी नंबरों को ट्रेस करने में जुटी हुई है.

देखें विषेष रिपोर्टः-दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध, रहें सावधान

भाजपा नेता का बेटा दहशत में

जब पहली बार फोटो मिला, तो भाजपा नेता का बेटा उस फोन नंबर को इस्तेमाल कर रहा था. जिसके बाद वह काफी ज्यादा डर गया था. बेटे ने पूरे परिवार को इस बारे में फिर जानकारी दी. इस घटना से साफ है कि सत्तारूढ़ पार्टी के लोगों को भी क्रिमिनल निशाना बना रहे हैं. साइबर क्राइम इन दिनों अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है और उसमें साइबर क्रिमिनल नए नए फॉर्मूले ठगी के निकाल रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-नोएडा: सेक्टर 57 में पुलिस ने दुर्गेश गैंग के 4 सदस्यों को किया अरेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details