गाजियाबाद: गाजियाबादजिले में बीच सड़क पर भाजपा के स्थानीय नेता को रोकने और मारपीट करने का मामला सामने आया है. मामला कवि नगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके का है. डासना इलाके में रहने वाले स्थानीय बीजेपी नेता दिनेश कुमार का आरोप है कि शुक्रवार को वे अपने गांव की तरफ जा रहे थे, तभी गाड़ी सवार पांच लोगों ने उनकी मोटरसाइकिल को ओवरटेक किया.
इसके बाद दिनेश और उनके भाई को मोटरसाइकिल से उतारकर उनके साथ मारपीट की गई. मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी का फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में रोड पर कुछ लोग हाथापाई करते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
रंजिश के तहत मारपीट का आरोप