उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में धूमधाम से मनाया गया BJP का स्थापना दिवस - भाजपा के स्थापना दिवस पर गाजियाबाद में कार्यक्रम

भाजपा के स्थापना दिवस पर गाजियाबाद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर महानगर कार्यालय पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इसके बाद पार्टी कार्यालय से शोभायात्रा निकाली गई.

etv bharat
भाजपा का स्थापना दिवस

By

Published : Apr 6, 2022, 10:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश की सियासत में उथल-पुथल के बीच छह अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई. जनता पार्टी से अलग होकर बनी भाजपा के अटल बिहारी वाजपेई अध्यक्ष हुए, अटल जी ने पार्टी की स्थापना पर दिए अपने भाषण में गांधीवादी समाजवाद पर पार्टी को ले चलने की बात कही. अटल की वह पंक्ति 'अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा' इसी भाषण का अंश था. आज देश के 50 फीसदी आबादी पर भगवा राज है. 18 राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं. भाजपा के स्थापना दिवस पर गाजियाबाद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.

भाजपा का स्थापना दिवस

गाजियाबाद में भाजपा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. महानगर कार्यालय पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इसके बाद पार्टी कार्यालय से शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. शोभा यात्रा के दौरान जय श्रीराम के नारे गूंजते हुए नजर आए. पार्टी कार्यकर्ताओं के हाथों में भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के पोस्टर दिखाई दिए. शोभा यात्रा की समाप्ति के बाद एक निजी होटल में सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुना.

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया महानगर के प्रत्येक मंडल में कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. आज कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. स्थापना दिवस के कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह भी शामिल हुए हैं. पार्टी कार्यालय पर बुलडोजर भी देखने को मिला संजीव शर्मा ने कहा कि बुलडोजर भाजपा के सुशासन का प्रतीक है. जो भी व्यक्ति गलत कार्य करेगा उस पर बुलडोजर चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: मेयर ने नवरात्रि के दौरान मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश को पलटा

पार्टी महासचिव अरुण सिंह के अनुसार पार्टी सात अप्रैल से 20 अप्रैल तक देशभर में सामाजिक न्याय के मुद्दे पर कार्यक्रम आयोजित करेगी. उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ता मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाएंगे. सिंह ने कहा कि 14 अप्रैल को बीआर आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में अभियान के दौरान भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details