उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर BJP करवा रही हिंसा: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर - दिल्ली हिंसा

शुक्रवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद एक निजी कार्यक्रम में गाजियाबाद पहुंचे. उनसे इस दौरान दिल्ली हिंसा पर सवाल पूछा गया. उन्होंने जवाब में दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बीजेपी पर हिंसा करवाने का आरोप लगाया है.

etv bharat
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद

By

Published : Feb 28, 2020, 11:40 PM IST

गाजियाबाद: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने दिल्ली हिंसा पर बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बीजेपी पर हिंसा करवाने का आरोप लगाया है.

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने बीजेपी पर लगाया दिल्ली हिंसा का आरोप.


भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर एक निजी कार्यक्रम में गाजियाबाद पहुंचे और इस दौरान उनसे दिल्ली हिंसा पर सवाल पूछा गया. उन्होंने जवाब में कहा कि बीजेपी ने इसलिए यह सब किया है, जिससे हाल ही में हुए भारत बंद के मुद्दे को हटाया जा सके. उन्होंने कहा कि दलितों के मुद्दों पर बीजेपी देश को भटकाने के लिए इस तरह के काम करवा रही है.

'मामले में शामिल किया जा सकता है नाम'

चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर कुछ भी किया जा सकता है और बीजेपी उनका नाम भी शामिल करवा सकती है, लेकिन उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है.

चंद्रशेखर ने की अपील
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने अपील की है कि देश में शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें, जिससे देश में अमन-चैन बने रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details