गाजियाबाद/लखनऊ:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अपराध पर रोक और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बीट व्यवस्था मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है.
गाजियाबाद में बीट सिस्टम लागू. बीट व्यवस्था से अपराध पर लगाम
हर तरह के अपराध पर रोक और कानून व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से गाजियाबाद के 2 थानों में बीट प्रणाली सुदृढ़ की गई है. इंदिरापुरम और मसूरी थाने को इसके लिए चुना गया है. साथ ही एसएसपी द्वारा दोनों थानों में 21-21 मोटरसाइकिल, वायरलेस सेट उपलब्ध कराए गए हैं.
इंदिरापुरम और मसूरी से हुई शुरुआत
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण के लिए बीट प्रणाली को और अधिक मजबूत किया जा रहा है. शुरुआत में पायलट के तौर पर शहर के इंदिरापुरम व देहात के मसूरी थाने में बीट व्यवस्था बेहतर करने की शुरुआत की गई.
इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद के नए SSP कानून व्यवस्था के लिए ले रहे हैं कड़े फैसले
हर बीट पर 2 बीट ऑफिसर
एसएसपी के मुताबिक इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में पहले 10 बीट थीं, जिसे बढ़ाकर 42 कर दिया गया. वहीं, मसूरी में 20 बीट से बढ़ाकर 42 की गई है. दोनों थानों में 21-21 मोटरसाइकिल के साथ वायरलेस उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही दोनों थानों में प्रत्येक बीट पर कॉन्स्टेबल के 21 जोड़े बनाये गए हैं, जिन्हें जल्द ही बॉडी, वार्न, कैमरे और सीयूजी सिम भी दिए जाएंगे.
अधिकारी करेंगे कार्रवाई
संबंधित थानों के क्षेत्राधिकारी और एडिशनल एसपी से सलाह के बाद एसएसपी ने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीट ऑफिसर (कॉन्स्टेबल) समय-समय पर अपनी बीट पर जाएंगे. जहां से वह सूचनाएं एकत्रित करेंगे और छोटे-मोटे झगड़े को सुलझाने का काम करेंगे. बीट सूचनाओं पर संबंधित दरोगा और एसएचओ छापेमारी या कोई आपराधिक गतिविधि पाए जाने पर कार्रवाई करेंगे.